लूडो खेल के रेफरियों का हुआ राज्यस्तरीय सेमिनार चाईबासा में

2

जमशेदपुर। झारखंड राज्य लूडो एसोसिएशन के तत्वाधान में पहली बार पश्चिमी सिंहभूम जिला लूडो संघ के परस्पर सहयोग से चाईबासा में लूडो खेल के नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार एवं मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लूडो फेडरेशन के अध्यक्ष रवि कुमार सिंह की उपस्थिति में लूडो खेल के रेफरियों के लिए दो दिवसीय, दिनांक 28 और 29 फरवरी 2021 को राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया । सेमिनार का उद्घाटन झारखंड राज्य के अध्यक्ष काबू दत्ता एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि कुमार सिंह एवं टेक्निकल डायरेक्टर शैलेंद्र कुमार संयुक्त रुप से किया। उद्घाटन के उपरांत नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर श्री शैलेंद्र कुमार ने लूडो खेल की प्रतियोगिता एवं खेल की बारीकियों से संबंधित नियमों का विस्तार पूर्वक कक्षा लिया। इसके उपरांत मौजूद प्रशिक्षु निर्णोयकों की लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। परीक्षा में उत्तीर्ण सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से प्रमाण- पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिन परीक्षार्थियों के 80% से अधिक अंक मिले उन्हें ग्रेड – “A ” दिया गया जबकि 60% से लेकर 79 % तक अंक पाने वाले प्रतिभागी निर्णयको को ग्रेड – “B” दिया गया। बतौर नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर आयोजित परीक्षा में ग्रेड-” A” पाने वाले सफल निर्णायकों को आगामी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में और ग्रेड- “B” पाने वाले निर्णायकों को राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा ।जिनको ग्रेड – “B” मिला है उन्हें राष्ट्रीय स्तर का रेफरी बनने के लिए लिखित परीक्षा में 80% से अधिक अंक लाने होंगे इसके लिए उन्हें दोबारा परीक्षा देना होगा । निर्णायकों की इस अहम परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिला लूडो संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए दो प्रतिनिधियों ने जिसमें श्याम कुमार शर्मा और राजकुमार सिंह ने सफलतापूर्वक परीक्षा में भाग लेते हुए ग्रेड” A”के साथ उत्तीर्ण घोषित हुए। मौके पर उपस्थित लूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष एवं नेशनल टेक्निकल डायरेक्टर ने इन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया एवं बधाई दी। इस सेमिनार में लगभग 50 प्रतिनिधियों ने झारखंड के विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व करते हुए भाग लिया। आयोजित इस महत्वपूर्ण परीक्षा में कुछ प्रतिभागी अनुत्तीर्ण भी रहे। सेमिनार के अंत में झारखंड लूडो एसोसिएशन के महासचिव श्याम पात्रों जी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पढ़ेगा भारत तभी तो बड़ेगा भारत कार्यक्रम के तहत मुसाबनी के बाकड़ा गांव में नर्सरी से अष्टम तक के बच्चों के बीच लेखन सामग्री का वितरण

Tue Aug 31 , 2021
जमशेदपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगन्नाथ नायक के द्वारा पूर्वी सिंहभूम जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहा मुहिम “पढ़ेगा भारत तभी तो बड़ेगा भारत” के तहत आज मुसाबनी प्रखंड की बाकड़ा गावँ पर लगभग 100 नर्सरी से अष्टम वर्ग के छात्र-छात्राओं के बीच लेखन सामग्री, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर