जमशेदपुर /चाकुलिया: चाकुलिया में आयोजित कल रविवार के कार्यक्रम में झारखण्ड के राज्यपाल श्रीमति द्रौपदी मुर्मू का आगमन को लेकर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार चाकुलिया पहुंचे । इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल, हैलीपैड, हैलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक का पहुंच पथ तथा अन्य आवश्यक तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
चाकुलिया प्रखंड में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है, जहां वे नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी ।
12:30 हेलिकॉप्टर से गोशाला मैदान में आगमन
01:40 चाकुलिया(गोशाला मैदान) से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची के लिए प्रस्थान

उपायुक्त के चाकुलिया भ्रमण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, डीआरडीए निदेशक, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अन्य उपस्थित थे ।