उत्कल मणि पंडित गोपबंधु दास जी की 144 वें जयंती मनायी गयी

3

जमशेदपुर: गोलमुरी उत्कल समाज के प्रांगण में स्थापित पंडित गोपाबंधु दास का मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित कर उनके 144 वें जन्म दिवस मनाया गया।
उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास जी का जन्म 9 अक्टूबर 1877 को एक साधारण परिवार में जन्मे व्यक्ति आगे चलकर जिन्हें उड़ीसा का महात्मा गांधी भी समझे जाने वाले व्यक्ति जिन्होंने स्वाधीनता संग्रामी, कवि, लेखक दैनिक समाचार समाज के फाउंडर एवं संपादक भी रहे उन्होंने अपने संपूर्ण जीवन काल में उड़िया जाती की स्वाभिमान के प्रति सेवा और त्याग दिए।
उनकी एक मुख्य स्लोगान जिसे आज भी सभी लोग याद करते हैं वह है
“उच्च हेवा पाइं कर जेबे आशा”
” उच्च कर आगे निज मातृभाषा”
यानी किसी को सफलता की बुलंदियों को छूने की हसरत पाने से पहले अपनी मातृभाषा को ऊंचाई की उस बुलंदियों से भी आगे ले जाने की तमन्ना रखनी चाहिए।
पंडित गोपबंधु दास अपनी संपूर्ण जीवन काल में गरीबों का सेवा करना उड़िया भाषा साहित्य एवं संस्कृति को सशक्त बनाने में साथ ही उड़ीसा राज्य गठन में अग्रणी भूमिका निभाए थे।

आज की इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमान प्रकाश कुमार बस्तियां, समाज के अध्यक्ष श्री अनंत नारायण पाड़ी, महासचिव श्री प्रदीप कुमार जेना, उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार सामंत, सचिव श्री सुशील कुमार विश्वाल, श्री शैलेंद्र प्रसाद लेंका, श्री वसंत श्रीचंदन, कोषाध्यक्ष श्री अजय कुमार जेना, कार्यकारी सदस्य श्री श्याम सुंदर बारीक, श्री दिवाकर महाराणा, श्री विजय बारीक, वरीय सदस्य श्री अनंत चरण सेठि, श्री महेश्वर बारीक, श्री बसंत कुमार मंगराज ,उत्कल समाज मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापिका श्रीमती आलका नंद मिश्र, उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अबनी कुमार दत्ता, अध्यापक श्री त्रिलोचन गोप, अध्यापिका श्रीमती तृप्ति रानी बेरा, छोटी कुमारी, कादंबिनी महंत, निक्की कुमारी, सागरिका बेहुरा, सुश्री एस साहू,आदि उपस्थित रहे।
आज की इस शुभ अवसर पर समाज द्वारा श्री अनंत चरण सेठी एवं श्री वसंत कुमार मंगराज जी को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया, उनके टिनप्लेट कंपनी से सेवानिवृत्त होने पर ।
स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा एक निबंध प्रतियोगिता कर उन्हें भी पुरस्कृत किया गया। गोलमुरी उत्कल समाज उच्च विद्यालय के
विद्यार्थियों का नाम निम्न में.. प्रथम स्थान चांदनी पाणीग्राही, द्वितीय स्थान लिपिका नायक, तृतीय स्थान सुधा पात्र, मध्य विद्यालय के विद्यार्थी क्रमशः प्रथम पुरस्कार विजयलक्ष्मी नायक, द्वितीय पुरस्कार शुभलक्ष्मी पाढी, तृतीय पुरस्कार निकिता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समन्यव और शौर्य की परिचयक हैं, हमारी भारतीय वायुसेना -अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, जमशेदपुर

Sat Oct 9 , 2021
जमशेदपुर :1932 से लेकर वर्तमान भारत के वायु सेना की ताकत उसका अपरिमेय शौर्य और अदभुत समन्वय ही शक्ति है जिसके बल पर आज इस देश के वायु सेना दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शक्ति में से एक है। साथ ही हम दुनिया को शक्ति के साथ शांति और सहयोग का संदेश […]

You May Like

फ़िल्मी खबर