टिस्को मजदूर यूनियन के प्रबंधन के साथ हुई वार्ता

188

जमशेदपुर : जमशेदपुर में टिस्को मजदूर यूनियन के प्रबंधन के लोगों के साथ 11बजे से 12 बजे तक वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे दिनेश उपाध्याय दिलीप महतो रंजन कुमार ओम प्रकाश पाठक मिंटू पात्रा कौशल कुमार उपस्थित थे ।
जी सी श्रीवास्तव और प्रभु करण चित्रगुप्त पूजा होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाए ,प्रबंधन की ओर से चीफ एचआरएम राजेश चिंतक गौतम मसरख एवं टी जी एस में नए सीनियर मैनेजर आने वाले सुजीत कुमार मिश्रा ने ऑनलाइन मीटिंग की।
टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश पांडे ने जो कर्मचारियों के लंबित मुद्दे हैं ज्वलंत मुद्दे हैं जैसे टीपीआर और प्रमोशन इस पर वार्ता की राजेश चिंतक ने जानकारी दी कि इस पर हम लोग काम कर रहे हैं और 15 दिनों के भीतर यूनियन के साथ बैठकर वार्ता करेंगे उसके बाद राकेश्वर पांडे ने कहा कि नए और पुराने कर्मचारियों का बहुत दिनों से लंबित प्रमोशन है जिसे जल्द से जल्द किया जाए इस पर राजेश चिंता ने जवाब दिया कि पहले 25 लोगों का प्रमोशन हो चुका है अभी हमारे लिस्ट में 116 लोग हैं जिसकी तैयारी चल रही है बहुत जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी कमेटी के लोगों ने भी इस पर अपनी अपनी विचार रखा जिस पर राजेश चिंतक ने कहा कि हम लोग मिल जुल उसको बहुत जल्द समाधान कर लेंगे ।
राकेश्वर पांडे ने पुराने लोगों का जिनका बहुत वर्षों से प्रमोशन नहीं हो पाया है उसके लिए भी बात किया जिसके लिए राजेश चिंतक जी ने कहा कि हमारे पास ऐसे लोगों का लिस्ट नहीं है आप लोग लिस्ट दीजिए उस पर कार्रवाई की जाएगी और यह जानकारी लीजिए कि आखिर किस कारण से उन लोगों का इतना दिन तक प्रमोशन पेंडिंग रहा उसके बाद यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कर्मचारी पुत्रों की बहाली पर चर्चा की कि बहुत दिनों से टीजीएस में कर्मचारी पुत्र की बहाली नहीं हो पाई है एक बार 100 लोगों को लेने की बात हो गई थी और वह परीक्षा केंद्र पहुंच भी गए थे पर अंतिम समय में परीक्षा रद्द हो गई उसे पुनः करने की बात कही जिस पर राजेश चिंतक ने कहा कि इस विषय पर उपाध्यक्ष अवनीश गुप्ता के लेवल की बात है वहां पर रखी जाएगी और इस पर हम लोग वार्ता करेंगे । आज की मिटिंग मुख्यतः TPR, Promotion और बहाली को लेकर कि गई थी जो काफी सकारात्मक रहा और जल्द ही ज्वाइंट कमिटी बनाकर मिटिंग को रेगुलराइज करने के लिए बात की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राज्य सरकार अपने गाइडलाइन में सुधार करे , छठ ब्रत धारियों को नदी जाकर पूजा करने की अनुमति दे - सांसद

Tue Nov 17 , 2020
जमशेदपुर : लोक आस्था एवं प्रकृति के महान पर्व छठ पूजा को लेकर झारखंड सरकार ने कोरोना महामारी के मद्देनजर जो गाइडलाइन जारी किया है यह गाइडलाइन बिल्कुल बेतुका है तथा लोक आस्था और लोक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है । कल झारखंड सरकार ने जो दिशा निर्देश जारी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर