आज भारत बंद के समर्थन में झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में किसानों के समर्थन में सड़क पर उतरा झामुमो

8

जमशेदपुर :किसान बिल (कृषि बिल) के खिलाफ भारत बंद का समर्थन करते हुए जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के झामुमो युवा नेता बलदेव भुईयाँ ने अपने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ विशाल बाइक रैली निकाली जिसमें सभी झामुमो कार्यकर्ताओं ने किसान बिल (कृषि बिल) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भुईयाडीह दुर्गा पूजा मैदान बिरसा मुंडा चौक से होते हुए सिद्धू-कानू चौक ,
भालुबासा चौक से काशीडीह होते हुए ,साकची बाजार तक साकची बाजार से होते हुए, मानगो बस स्टैंड आदि जगह से होते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सभी दुकानदार भाइयों से दुकान बंद करने का अपील किए और सभी कार्यकर्ताओं को भारत बंदी का समर्थन में उतरने के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए माननीय पूर्व मंत्री श्री दुलाल भुईयां जी के साथ बिरसा मुंडा चौक पर शांतिपूर्ण ढंग से अपने रैली का समापन किए । बलदेव भुईयाँ ने अपने विचार को रखते हुए कहा कृषि बिल पारित कर मोदी सरकार ने देश के किसानों का वर्तमान और भविष्य कॉरपोरेट घरानों के हाथों गिरवी रख दिया है साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जी स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के नारे जय जवान जय किसान के नारे को कुचलकर रख दिया है केंद्र सरकार इसे अविलंब वापस ले अन्यथा झारखंड के किसान भी सड़कों पर आने को विवश होंगे। रैली में मुख्य रूप से निमाई मंडल, सुबौल प्रमाणिक, अनिल कुमार कांडी, समीर भुईयाँ, राकेश भुईयाँ,राज भुईयाँ, सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चिलहरी पंचायत के पूर्व सरपंच जगदीश यादव की गोली मार हत्या

Tue Dec 8 , 2020
जमशेदपुर/बिहार: प्रदेश में राजनेताओं और लोगों दिनदहाड़े सरेआम हत्याओं का सिलसिला बदस्तूर जारी है। लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया है। कब किस नेता या लोगों की हत्या हो जाए कहा नहीं जा सकता। इसी कड़ी में बक्सर जिले के चिलहरी पंचायत के पूर्व सरपंच जगदीश यादव की […]

You May Like

फ़िल्मी खबर