जमशेदपुर :किसान बिल (कृषि बिल) के खिलाफ भारत बंद का समर्थन करते हुए जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के झामुमो युवा नेता बलदेव भुईयाँ ने अपने झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ विशाल बाइक रैली निकाली जिसमें सभी झामुमो कार्यकर्ताओं ने किसान बिल (कृषि बिल) के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भुईयाडीह दुर्गा पूजा मैदान बिरसा मुंडा चौक से होते हुए सिद्धू-कानू चौक ,
भालुबासा चौक से काशीडीह होते हुए ,साकची बाजार तक साकची बाजार से होते हुए, मानगो बस स्टैंड आदि जगह से होते हुए शांतिपूर्ण ढंग से सभी दुकानदार भाइयों से दुकान बंद करने का अपील किए और सभी कार्यकर्ताओं को भारत बंदी का समर्थन में उतरने के लिए दिल से धन्यवाद देते हुए माननीय पूर्व मंत्री श्री दुलाल भुईयां जी के साथ बिरसा मुंडा चौक पर शांतिपूर्ण ढंग से अपने रैली का समापन किए । बलदेव भुईयाँ ने अपने विचार को रखते हुए कहा कृषि बिल पारित कर मोदी सरकार ने देश के किसानों का वर्तमान और भविष्य कॉरपोरेट घरानों के हाथों गिरवी रख दिया है साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जी स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के नारे जय जवान जय किसान के नारे को कुचलकर रख दिया है केंद्र सरकार इसे अविलंब वापस ले अन्यथा झारखंड के किसान भी सड़कों पर आने को विवश होंगे। रैली में मुख्य रूप से निमाई मंडल, सुबौल प्रमाणिक, अनिल कुमार कांडी, समीर भुईयाँ, राकेश भुईयाँ,राज भुईयाँ, सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित थे।