अभय सिंह पर जिला प्रशासन करवाई करे -गुरमीत सिंह गिल

2

जमशेदपुर: झामुमो के जिला प्रवक्ता गुरमीत सिंह गिल ने विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के द्वारा दुर्गा पूजा में भोग वितरण पर कोविड-19 का पालन नहीं करने पर काशीडी दुर्गा पूजा के आयोजकों पर सख्ती दिखाई तो अभय सिंह ने अपना आपा खो दिया है कोविड19 का पालन नहीं किया ।जबकी झारखण्ड सरकार तीसरे लहर से बचने के लिए जो गाईड लाइन जारी किया था उस का विरोध शुरू से उन्होंने ने किया और अपने बयान को सार्वजनिक कर कहे दिया था के भोग बनेगा और बटेगा जो उन्होंने भिड़ लगा कर किया। जब उपायुक्त जमशेदपुर ने रोका तो राजनीती स्टैंड बना कर झुटी वह वही लूटने के लिए असफल प्रयास शुरू कर दिया जो निदानिन्ये है गुरमीत सिंह गिल ने कहा कि एक खास समुदाय के धार्मिक स्थल से जोड़ी विरोधी मानसिकता को दर्शाते हुए उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को कहा जो पूरी तरह से मनगढ़ंत और झूठी है उपायुक को इस पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए भोग वितरण पर भी मंदिर मस्जिद का मामला उठाकर भाजपा ने अपना चेहरा स्पष्ट कर दिया जो दुखद है गुरमीत सिंह गिल ने कहा भाजपा समर्थक शहर के माहौल को तनावपूर्ण बना रहे हैं जो झामुमो कभी होने नही देगा झारखंड सरकार को लालकरने का काम करने वाले को झामुमो कभी बर्दास्त नहीं करेगा और धर्म के नाम पर राजनीति निंदनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सास का इलाज कराने मुम्बई गये थे ,आया तो देखा की चोरी हुई घर में -शमशेर आलम

Thu Oct 14 , 2021
जमशेदपुर : सावधान हो जाये चोरी का शिलशिला तेज हो गया है, पर्व त्योहारों में चोरी ज्यादा होता है।ऐसा ही मानगो के आजादनगर थानान्तर्गत रोड नंबर 16 निवासी शमशेर आलम के बंद घर का ताला तोड़कर अपराधियों ने गहने व नकद समेत करीब 9 से 10 लाख रुपये की सम्पति […]

You May Like

फ़िल्मी खबर