झारखंड सरकार का दिवाली और काली पूजा को लेकर दिशा-निर्देश जारी

6

सार्वजनिक स्थलों पर पटाखा जलाने को बैन, केवल ग्रीन पटाखा चलाने को मिल सकती है अनुमति

जमशेदपुर /रांची : झारखंड सरकार ने 10 नवम्बर मंगलवार को दिवाली और काली पूजा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया है। गाइडलाइन में स्पष्ट रूप से सार्वजनिक स्थलों पर पटाखा जलाने को बैन लगा दिया गया है। लोगों को अपने घरों में भी शर्त के साथ पटाखा जलाना होगा। सरकार फिलहाल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशों का अध्ययन कर रही है। झारखंड में भी केवल ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति मिल सकती है। राज्य सरकार के आदेश के मुताबिक, घरों में भी लोगों को एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के आदेश के मुताबिक ही पटाखे जलाने की अनुमति होगी। एनजीटी के आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि जिन शहरों में हवा की गुणवत्ता मध्यम श्रेणी की होगी। वहां ग्रीन पटाखे जला सकते हैं। झारखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राज्य के ज्यादातर शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर मध्यम श्रेणी का ही है। झारखंड सरकार ने काली पूजा में बड़े पंडाल बनाने पर रोक लगा दी है। आयोजकों को पंडाल बनाने पर इस बात का ध्यान रखना होगा। श्रद्धालु पंडाल के अंदर न आ पाएं। पंडाल के अंदर केवल आयोजकों को रहने की अनुमति दी जाएगी। उन्हें भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। एक साथ 15 व्यक्ति से अधिक पूजा पंडाल में नहीं रह सकते हैं। काली पूजा के मद्देनजर राज्य सरकार की ओर से शहर में किसी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन अनुमति नहीं दी गई है। आयोजकों को स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी गेस्ट को किसी प्रकार का कोई आमंत्रण पूजा कमेटी की ओर से नहीं दिया जाएगा और न ही पंडाल का किसी प्रकार का कोई उद्घाटन होगा। दिवाली के मौके पर सार्वजनिक स्थानों पर पटाखा जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने मंगलवार को आदेश जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

काली पूजा और दीपावली पर सरकारी गाइडलाइन का मंच ने जताया विरोध

Wed Nov 11 , 2020
गोलमुरी हनुमान मंदिर में हिंदू जागरण मंच ने किया महाआरती जमशेदपुर : जमशेदपुर हिंदू जागरण मंच के पूर्व महामंत्री बलबीर मंडल के नेतृत्व में धर्मप्रेमी युवाओं ने गोलमुरी चौक स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार शाम महाआरती का आयोजन किया। इस दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ के पश्चात प्रसाद वितरण […]

You May Like

फ़िल्मी खबर