



जमशेदपुर:जुगसलाई नगरपालिका स्थित आर पी पटेल हाई स्कूल परिसर में विधायक निधि से बन रहे छठ घाट का आज जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने निरीक्षण किया।
विधायक ने कहा कि छठ पर्व की मान्यता इस इलाके में काफी है। हर घर में पर्व होता है। व्रतियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इसके लिए जुगसलाई नगरपालिका स्थित आर पी पटेल हाई स्कूल में विधायक निधि से बन रहे छठ घाट का आज निरीक्षण किया |बताते चलें कि विधायक मंगल कालिंदी ने चुनाव से पूर्व भी घोषणा की थी कि वह विधायक बनेंगे तो यहां के लोगों के लिए छठ घाट का निर्माण करवाएंगे जिससे वह पूरा कर रहे हैं|
मौके पर उपस्थित प्रेम तिवारी, प्रदीप शर्मा, मुकेश शर्मा, रंजन पांडे, ऋषभ मिश्रा, सोनू सिंह, राजन मिश्रा, बंटी सिंह एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे।