जमशेदपुर : आर जे वेलफेयर सोसायटी और जेवियर पब्लिक स्कूल कीताडीह के द्वारा संयुक्त रूप से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में संजीव भारद्वाज को मोमेंटो और अभिनन्दन पत्र के साथ सम्मानित किया गया। वहीं जेवियर पब्लिक स्कूल के द्वारा मैट्रिक उत्तीर्ण बच्चों को माला पहनाकर और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, सम्मानित अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि मोटिवेटर चन्देश्वर खान, जेवियर पब्लिक स्कूल के ग्रुप चेयरमेन सुनील सिंह, आरजे वेलफेयर सोसायटी की चेयरपर्सन पूनम झा, ज़ेवियर पब्लिक स्कूल गोविंदपुर की प्राचार्या निभा सिंह, जिला परिषद सदस्य राणा डे, झामुमो नेत्री नीता सरकार, भाजपा नेता पंकज सिन्हा सोसायटी के कोषाध्यक्ष जगमोहन दुबे समेत अन्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अंकिता राय और सिमरन, स्वागत सम्बोधन सोसायटी के सचिव रमन कुमार झा तथा धन्यवाद ज्ञापन जेवियर पब्लिक स्कूल की उप प्राचार्या अंकिता तिवारी ने दिया। कार्यक्रम में रोहन झा, रौशन, हिमांशु भारद्वाज, विद्यालय की शिक्षिका सुमन कुमारी, स्नेहा कुमारी, श्वेता शर्मा, आकांक्षा दुबे, अलका कुमारी, ब्यूटी, प्रीति दत्ता व प्रिया कुमारी समेत अन्य शामिल थे।