जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नम्बर 5 गिट्टी मशीन काली मंदिर के समीप बीते रात दो पक्षो में पत्थर बाजी में हुए घायलों को एमजीएम में इलाज कराया गया था।विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा है फिर आज दोपहर में हुए पत्थर बाजी में दोनो तरफ के लगभग 7 लोगो को घायल कर दिया जिसका पुलिस ने इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया, हमलावरों ने रोड में खड़ी गाड़िया को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा लोगो ने बताया कि हवा में फायरिग भी की गई जिसका पुलिस भी जांच कर रही है । पुलिस दोनों तरफ के लोगो को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही रही है। घटना स्थल पर एडिशनल एसपी बिरसानगर, टेल्को , गोविन्दपुर के थानेदार के सहित महिला पुलिस बल पहुँचे तब विवाद को शांत कराया , घटना स्थल पर पुलिस बल लगा दिया गया है।
You May Like
-
4 years ago
कोरोना से दो की मौत टीएमएच जमशेदपुर में