पुलिस के सामने बरस रहे थे पत्थर,घायलों को एमजीएम अस्पताल में भेजा ,मौके पर बिरसानगर,टेल्को, गोविन्दपुर थानेदार के साथ एडिशनल एसपी पहुँचे,मामले को शांत कराया

169

जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नम्बर 5 गिट्टी मशीन काली मंदिर के समीप बीते रात दो पक्षो में पत्थर बाजी में हुए घायलों को एमजीएम में इलाज कराया गया था।विवाद खत्म होने का नाम नही ले रहा है फिर आज दोपहर में हुए पत्थर बाजी में दोनो तरफ के लगभग 7 लोगो को घायल कर दिया जिसका पुलिस ने इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया, हमलावरों ने रोड में खड़ी गाड़िया को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा लोगो ने बताया कि हवा में फायरिग भी की गई जिसका पुलिस भी जांच कर रही है । पुलिस दोनों तरफ के लोगो को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही रही है। घटना स्थल पर एडिशनल एसपी बिरसानगर, टेल्को , गोविन्दपुर के थानेदार के सहित महिला पुलिस बल पहुँचे तब विवाद को शांत कराया , घटना स्थल पर पुलिस बल लगा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

KBC के नाम पर महिला से की गई सवा लाख की ठगी

Tue Nov 17 , 2020
जमशेदपुर/पानीपत : कौन बनेगा करोड़पति। इस शो से शायद ही कोई होगा, जो परिचित न हो। इस शो के नाम से भी ठगी की जा रही है। पानीपत में ऐसा वाकया सामने आया है। ठग ने खुद को स्टेट बैंक आफ इंडिया मेरठ का सहायक प्रबंधक बताकर बत्रा कालोनी के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर