जमशेदपुर: बिरसानगर समुदायिक भवन का उद्घाटन समारोह में पहले पहुँचे सांसद विधुत वरण महतो विधागक सरयू राय पहुँचे ,भाजपा कार्यकर्ता का भारी भीड़ था वही राय समर्थक कम दिखे ।
सरयू राय ने उद्घाटन का कार्यक्रम स्थगित कर की बात कही तो सांसद विधुत वरण महतो मनाने गये सरयू राय के गाड़ी के पास पहुचे मनाने , मगर नही माने सरयू राय ने कहा कि अब ऑनलाइन किया जाएगा उद्घाटन, कह कर चले गए ,विवाद टला लोग देखते रह गए ।

