जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर विग स्कूल के प्रबंधक के द्वारा छोटा गोविंदपुर अंतर्गत खकडी पाड़ा मोजा में सरकारी जमीन को अतिक्रमण किया है इस मामले पर आज अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह समेत अन्य कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनधि और स्थानीय लोगो के सामने सरकारी जमीन को चिन्हित कर सरकारी बोर्ड लगाया गया ।

अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने कहा कि 80 डिसमिल सरकारी जमीन को चिन्ह्ति किया गया, वहीं इसके अलावा और भी जमीन हैं, जो चिन्हित कर लिया जायेगा तब सरकारी बोर्ड लगा दिया जायेगा ।
अंचल निरीक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त करा दिया जायेगा ।
स्थानीय निवासी मुन्ना सिंह और उप मुखिया संघ के अध्यक्ष सतबीर सिंह बग्गे ने कहा कि सरकारी जमीन अतिक्रमण विग स्कूल के प्रबंधक के द्वारा किया गया था जो आज सरकारी जमीन को चिन्ह्ति कर सरकारी बोर्ड लगा दिया गया है और जो भी लोग सरकारी जमीन की आतिक्रमन करते है उन लोगो पर कारवाई होना चाहिए ।
इस मौके पर मुखिया शिव लाल लोहरा, बबिता देवी पंचायत समिति सदस्य ,सतबीर सिंह बग्गा ,मेनका सिंह मुंडा लक्ष्मण सिंह मुंडा, गोपाल सिंह , संजय साह मुखिया पूर्वी ,मुना सिंह ,आदि लोग उपस्थित रहें ।