यंग बॉयज क्लब भुनेश्वरी मंदिर में सरस्वती पूजा का आयोजन

63

जमशेदपुर: जमशेदपुर की समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत और नवल पासवान के द्वारा यंग बॉयज क्लब भुवनेश्वरी मंदिर टेल्को में आज सुबह सरस्वती पूजा का पंडाल उद्घघाटन कर सरस्वती मां का पूजा आरंभ किया गया । इस उद्घाटन के माध्यम से राजेश सामंत ने कहा कि सरस्वती माता विद्या की देवी है इस के पूजन से और पढ़ाई से विद्या आती है सरस्वती जी वर्म्हा जी के मुख से प्रकट हुए थे। पूजा कमेटी के अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि शिक्षा का दीप हर घर में जलाना है और घर को शिक्षित करना है अगर आप शिक्षित नहीं होइएगा तो ना अपना विकास कर पाईएगा ना सरकार के नियम कानून को समझ पाईएगा ना ही शिक्षा के बगैर क्षेत्र का विकास कर पाईएगा । इसलिए शिक्षा बहुत जरूरी है और सरस्वती जी का आशीर्वाद भी बहुत जरूरी है अंत में सामंत जी ने कहा कि वैसे गरीब परिवार जो पैसे के अभाव में शिक्षा नहीं ले पाते है वैसे परिवार को चिन्हित कर सामाजिक सेवा संघ के द्वारा उचित शिक्षा की व्यवस्था कराई जाएगी साथ ही सभी बच्चों और विद्यार्थियों से कहा गया कि सच्चाई की राह पर चलना है और गलत राह पर नहीं चलना है । उद्घाटन कार्यक्रम में नवल पासवान, राजेश सामंत,सोनू श्रीवास्तव,भूपति सरदार,मंगल शर्मा,अशिम सेन,सूरज प्रामाणिक,भास्कर राव, भरत सिंह सरदार, ऋषभ सिंह सरदार, गोविंदा,बदल खमरी, पी वी राव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने<br>स्वतंत्रता सेनानी को सलामी देने के लिए बैनर का उद्घाटन किया

Tue Feb 16 , 2021
जमशेदपुर: (मैंगो ब्रिज से ठीक पहले) अखौरी बालेश्वर सिन्हा जमशेदपुर के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी हैं। इनर व्हील क्लब ऑफ़ जमशेदपुर के सदस्यों ने अखौरी बालेश्वर सिन्हा को उनके बेटे अखौरी अजीत सिंह और बहू सारिका अखौरी को वरिष्ठ नागरिक समिति के प्रमुख, पूर्वी सिंहभूम, शिव पूरन सिंह की उपस्थिति […]

You May Like

फ़िल्मी खबर