
जमशेदपुर : सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट की टीम ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा मंदिर निर्माण के लिए चलाए गए अभियान का हिस्सा बनी एवं अध्यक्ष पल्लवी दीप के नेतृत्व में बिष्टुपुर के क्वार्टर एवं फ्लैट में रहने वालों के बीच में निधि समर्पण अभियान चलाया।सामर्थ्य की अध्यक्ष पल्लवी दीप ने लोगों से कम से कम 10 रुपैया सिर्फ एक ईंट का दान देने का अनुरोध किया और कहा हमारा उद्देश्य ज्यादा पैसा इकट्ठा करना नहीं, बल्कि इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करना है।क्योंकि अनुमानित लागत से कहीं ज्यादा पैसा इकट्ठा हो गया है। राम दूत बनकर लोगों के घर जाना और निधि समर्पण के लिए कहना यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है ।
