बहरागोड़ा महाविद्यालय, बहरागोड़ा परिसर स्थित अनुसूचित जनजाति के 25 शैया वाले बालक छात्रवास का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास विधायक समीर महंती ने किया

126

जमशेदपुर:आई.टी.डी.ए. पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के अंतर्गत बहरागोड़ा महाविद्यालय, बहरागोड़ा परिसर स्थित अनुसूचित जनजाति के 25 शैया वाले बालक छात्रवास का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास फीता काटकर व नारियल फोड़ कर करते हुए विधायक समीर कुमार मोहन्ती के साथ में सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि व जिला परिषद एलिस मार्डी,झामुमो प्रखंड असित मिश्रा,आदित्य प्रधान,ललित मंडी,गुरुचरण मंडी,मदन मन्ना,रासबिहारी साव,अरुण बारीक,खितिष मुंडा,आशीष गिरी,सुमित माईति,राजीव गिरी,मुन्ना होता,राजीव लेंका,नारू माईति,पप्पू राउत,मनोज माईति,सूजन घोष,मिथुन कर,आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भाजमो बिरसानगर जोन नम्बर 2ए-2बी जोन समिति गठित

Sun Oct 3 , 2021
जमशेदपुर:भारतीय जनतंत्र मोर्चा बिरसानगर मंडल द्वारा आज जोन नंबर -2ए -2वी जोन समिति गठन हेतु जोन नंबर 2 गुड़िया मैदान के पास सिद्ध कान्हु सामूदायिक भवन में सक्रिय कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। बैठक मंडल अध्यक्ष एम चंद्र शेखर राव के अध्यक्षता में की गई l बैठक में संगठन […]

You May Like

फ़िल्मी खबर