अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

6

जमशेदपुर: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति, अमल संघ व फ्रेंड्स यूनिटी के संयुक्त तत्वावधान में टाटा फॉउन्ड्री कालोनी फ्रेंड्स यूनिटी मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  जमशेदपुर के सांसद बिद्युत वरण महतो व बिशिष्ट अतिथि के रूप में बिकास मुखर्जी उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत  शहीद बेदी में श्रद्धा अर्पित कर  किया गया।  सांसद ने मातृभाषा के संदर्भ में अपना बक्तब्य रखा।झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति व अमल संघ के महासचिव संदीप सिन्हा चौधुरी ने कहा बांग्ला भाषा के लिए आज ही दिन अपना प्राण बलिदान दिए थे इसलिए समितिओ ने उन रक्तदान कर उन सभी भाषा शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अबसर पर 86 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।इस अबसर पर रणजीत मित्र, पि.के नंदी, बिस्वजीत मंडल, उदय सोम, बिस्वनाथ गुप्ता, गानेन्द्र मालाकार, मंटू दे, देबराज दास, तरुण बोस, सुब्रतो दासगुप्ता, प्रबीर घोष, रतन घोष, अभिषेक तिवारी, पल्लब, प्रियांश, सुमन, राजू घोष, सुभम बोष, ऋषिकेश घोष, रीना घटक, जया लाहिरी सह अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानगो हिलव्यू कॉलोनी में आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

Mon Feb 22 , 2021
जमशेदपुर : मानगो हिलव्यू कॉलोनी में आयोजित 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर झाड़खण्ड प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पांडेय ने किया ।इसके पूर्व सैकडों की संख्या में स्त्री एवं पुरुषों ने स्वर्णरेखा नदी तट पर पहुँच कर पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर