गोविंदपुर : भाजपाई कमलेश सिंह के दावेदारी पर उठे कई सवाल

4


अरुण कुमार व अंकित ने पत्र लिखकर सहयोग मांगा
पंचायत चुनाव
जमशेदपुर : त्रि स्तरिय पंचायत चुनाव के तैयारियों के बीच सीट के भावी प्रत्याशियों के बीच रणनीति, जनसंपर्क के साथ ही जोड़तोड़ शुरु हो गयी है. पूर्वी सिंहभूम के जिप सीट संख्या 5 अब हाई प्रोफाईल सीट बन गया है. यहां से कम से कम अब तक 4 भाजपाईयों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इसमें गोविंदपुर मंडल से कमलेश सिंह, अरुण कुमार व घोड़ाबांधा से पूर्व पार्षद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के भगिना गणेश शोलंकी तथा खडग़ाझाड़ से भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद शामिल हैं. बीते 29 अक्टूबर को कमलेश सिंह के ऑपचारिक एलान के बाद विवाद और बढ़ गया. कमलेश के दावेदारी पर उनके विरोधी कई सवाल खड़ा कर रहे हैं. उनके विरोधियों के इस कथित दावेदारी की आशंका को देखते हुए 26 अक्टूबर को ही अंकित व अरुण कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारियों को मेल कर चुनाव में साथ देने का आग्रह किया है. अरुण कुमार कहना है कि पिछले 40 सालों से वे पार्टी के विभिन्न पदों पर रहते हुए पार्टी में सक्रिय रहे हैं. लंबे-चौड़े मेल के मजनुन है कि पार्टी के थोड़े से सहयोग से वे जिला परिषद सदस्य सीट पर जीत आसान हो जाएगी. जबकि युवा अंकित का कहना है कि कमलेश सिंह का दावा गलत है. इसको वे आगे भी चुनौती देंगे. इधर घोड़ाबांधा से गणेश शोलंकी इस घटना से उनकी जीत सुनिश्चित बतायी जा रही है. बहरहाल कमलेश सिंह का कहना है कि सभी जरुरी प्रक्रिया के बाद गोविंदपुर मंडल के कोर कमेटी ने सर्वसम्मति से उनके नाम पर मुहर लगा दी है. इसके बाद वे अपने क्षेत्र में जनसंपर्क में लग गये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत Vs न्यूजीलैंड: सेमीफाइनल के लिए अहम मुकाबला

Sun Oct 31 , 2021
दुबई : रविवार को टी-20 वर्ल्ड कप में दूसरे मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमों को अपने-अपने पहले मैच में पाकिस्तान से हार झेलनी पड़ी थी। लिहाजा यह मुकाबला एक तरीके से क्वार्टर फाइनल सरीखा बन गया है। जीतने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की […]

You May Like

फ़िल्मी खबर