हरेलाल महतो की गिरफ्तारी, राजनीतिक दबाव में – आजसू

3

जमशेदपुर :कोविड गाइडलाइन उल्लंघन मामले में गिरफ्तार आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह ईचागढ़ के लोकप्रिय नेता हरे लाल महतो की गिरफ्तारी पर आजसू जिला कमिटी पूर्वी सिंहभूम ने प्रेस वार्ता के माध्यम से आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार अपनी नाकामियां छुपाने और स्थानीय विधायिका के इसारे पर पुलिस अपराधी जैसा बर्ताव करते हुए हरेलाल महतो के बढ़ते जनाधार पर अंकुश लगाने के लिए घृणित मानसिकता से कार्य कर रही है ।
साथ ही श्री कन्हैया सिंह ने कहा कि घटना का उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए घटना की जानकारी पुलिस को पहले से थी या नही,और थी तो उस आयोजन को पहले रोकने का प्रयास क्यों नही किया,और रोकने का प्रयास नही किया तो फिर अचानक दो दिन बाद क्यों उक्त पूजा को बंद कराने चली गई अगर गई तो उक्त समय पर वीडियो ग्राफी क्यों नही कराई और वीडियोग्राफी हुई है तो सार्वजनिक करे ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा ।
आजसू जिला कमिटी इसके विरोध में जिले के सभी प्रखंड में नगर के सभी मंडलो में कल 5 जुलाई को संध्या 5 बजे सरकार का पुतला जलाया जायेगा,
जमशेदपुर प्रखंड की कमान संजय मलाकार,पटमदा श्रीमंत मिश्रा, बोड़ाम श्याम कृष्ण महतो,घाटशिला राजू कमर्कार, धालभूमगढ़ आरती सामद,चाकुलिया नीरज सिंह,बहरागोड़ा फणीभूषन महतो,डुमरिया सुधारानी बेसरा,मुसाबनी बुधेश्वर मुर्मु,पोटका बुल्लू रानी सरदार,जमशेदपुर नगर से अप्पू तिवारी पुतला दहन का नेतृत्व करेंगे ।
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह,के साथ कमलेश दुबे,अप्पू तिवारी,राजेन्द्र सोनकर,दिनेश जयसवाल,प्रवीण प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डीसी ने कोमलिका बारी और उनके कोच को किया सम्मानित

Sun Jul 4 , 2021
जमशेदपुर : जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम के सौजन्य से आज दिनांक 3 जुलाई 2021 को पूर्वाहन 11:30 बजे जिला समाहरणालय के सभा गृह में शहर की विश्व विजेता तीरंदाज खिलाड़ी कोमोलिका बारी जिसने हाल के दिनों में लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए मध्य अमेरिका के ग्वाटेमाला और फिर फ्रांस की […]

You May Like

फ़िल्मी खबर