जमशेदपुर : जमशेदपुर बर्मामाइंस ट्यूब कंपनी गोल चक्कर के समीप सोमवार की सुबह एक ट्रेलर को तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। इस घटना में ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जबकि ट्रेलर का चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया। घायल को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेलर बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट स्थित ट्रांसपोर्ट पार्क से निकलकर तार कंपनी की ओर जा रहा था तभी कोयला लदे डंपर ने ट्रेलर को टक्कर मार दी और फरार हो गया। ट्रेलर किसी ब्रिस्क इंटरप्राइजेज का बताया जा रहा है। ट्रेलर पर लोहे का चैनल लोड है। सड़क के बीचो-बीच टेलर का मलबा पड़े होने से कुछ देर के लिए आवागमन भी बाधित हुआ।
Next Post
कोरोना वॉरियर डॉ राजेश एवं रानी ठाकुर को रघुवर दास ने सम्मानित कर दी शुभकामनाएं
Mon Feb 1 , 2021
जमशेदपुर: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने बारीडीह निवासी टाटा मोटर्स अस्पताल के मेडिसिन विभाग के हेड डॉ राजेश ठाकुर एवं उनकी धर्मपत्नी रानी ठाकुर को सम्मानित कर शुभकामनाएं व्यक्त की। सोमवार को एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय पर पूर्व सीएम ने कोरोना वॉरियर एवं […]

You May Like
-
2 years ago
जेम्को चौक स्थित गुप्ता स्टोर में बीती रात चोरी