कोरोना के गाइडलाइन के नियमो के अनुशार पूजा का आयोजन
जमशेदपुर:झारखंड एवम बिहार का चर्चित 22 फिट काली पूजा टेल्को के पंडाल का उद्घाटन टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आर के सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आपको बताते चले कि यंहा सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 5 फिट की प्रतिमा का पूजा किया गया। कोरोना से पहले यंहा 22 फिट की प्रतिमा एवम विसर्जन बड़े ही धूम धाम से होते रहे है। माँ काली के दर्शन के
Gलिए श्रद्धालुओं का कतार लगा है।इस अवसर पर कमिटी एवम यूनियन के सदस्य गण उपस्थित थे।


