जमशेदपुर। बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड पारूलिया पंचायत के अंतर्गत के गुरुसाई गांव झारखंड मुक्ति मोर्चा की बैठक पुलकेश नायक की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय लोकप्रिय विधायक समीर कुमार मोहंती उपस्थित हुए । इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक को पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने पारूलिया के विभिन्न समस्याओं को विधायक जी से अवगत कराया। विधायक ने आश्वासन दिया जल्द ही हर समस्या का समाधान किया जायगा। विधायक ने कहा कि हेमंत की सरकार में राज्य एंव बहरागोडा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। मौके पर झामुमो नेता रासबिहारी साव, हिमांगशु सोम,जितेंद्र ओझा,मुखिया शुपासना सिंह,समिति झरना नायक, स्वपना साव,दिलीप नायक,पिंटू दत्ता,गणेश हांसदा,विजय नायक,कमल दत्ता,जूना सोम,मंटू देहरी,बिस्वजीत पाल,निरंजन मुंडा,लक्ष्मी कांत मुंडा,शिव मंगल,प्रशित गिरी,पंचायत सभी कार्यकर्ता ओर महिलाओ उपस्थित थे।
हेमंत सरकार विकाश की गंगा बहा रही है – समीर कुमार मोहंती
