कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड आवासीय विद्यालय में वर्ष 20-21 में वर्ग 6 में नामांकन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक

4

जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड आवासीय विद्यालय में वर्ष 20-21 में वर्ग6 में नामांकन हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक जिला सभागार जमशेदपुर में आहूत किया गया। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में आहूत बैठक में माननीय विधायक घाटशिला रामदोस सोरेन, पोटका- संजीव सरदार, बहरागोड़ा समीर महंती, जमशेदपुर सांसद के प्रतिनिधि तथा अन्य सदस्य शामिल हुए। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के कुल 9 केजीबीवी तथा 2 झारखंड आवासीय विद्यालय में कुल 775 रिक्तियों के विरूद्ध 1919 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें प्रत्येक केजीबीवी हेतु 75 सीट के अतिरिक्त 25 प्रतिक्षा सूची में योग्य बच्चों का चयन किया गया है वहीं प्रत्येक झारखंड आवासीय विद्यालय हेतु 50 सीट के अतिरिक्त 25 प्रतिक्षा सूची में बच्चों का चयन किया गया है। उन्होने बताया कि योग्य बच्चों का चयन राज्य सरकार के गाइड लाइन के मुताबिक प्राथमिकता के आधार प्रखंड चयन समिति द्वारा किया गया जिनमें अनियमित या ड्रॉप आउट/अनाथ/एकल अभिभावक/दिव्यांग बच्चे तथा सुदूर क्षेत्र के बच्चों को प्राथमिकता दी गई तथा माननीय जन प्रतिनिधियों के अनुशंसा पर भी योग्य बच्चों का चयन किया गया है। बैठक में उपायुक्त द्वारा उक्त विद्यालयों में पेयजल, बिजली तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
माननीय विधायकों के सुझाव पर उपायुक्त द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि प्रखंड स्तरीय चयन समिति में माननीय विधायक के प्रतिनिधियों को भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल करें ताकि उनके द्वारा सुझाए गए योग्य बच्चों के नामों को भी चयन प्रकिया में शामिल किया जा सके। साथ ही प्राप्त आवेदनों में पार्दर्शिता बरतने हेतु आवेदन तिथि की समाप्ति के पश्चात माननीय विधायक के प्रतिनिधियों को भी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि वे अपने स्तर से भी बच्चों का सत्यापन कर सकें कि वे योग्य हैं या नहीं।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीईईओ, वार्डेन तथा शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नकली फेसबुक अकाउंट मामले में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने साईबर थाना में दर्ज़ कराई शिकायत

Mon Nov 23 , 2020
जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार ने सोमवार को बिष्टुपुर साईबर थाना में नकली फ़ेसबुक अकाउंट के विरुद्ध लिखित शिकायत देकर कार्रवाई का अनुरोध किया है। रविवार को अज्ञात ने उनके फ़ेसबुक आईडी की जानकारियां और फ़ोटो को हैक करते हुए उसी नाम से […]

You May Like

फ़िल्मी खबर