जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने जागृति इनर व्हील स्कूल के बच्चों के साथ दिवाली एवं बाल दिवस मनाया, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों को मिठाई और नमकीन के पैकेट वितरित किया। बच्चों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया ।जिसमें पवन मुखी प्रथम, रिया दूसरे स्थान पर एवं वर्षा तीसरे स्थान पर रहे।उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें उपहार भी दिए गए।
इस अवसर पर अध्यक्ष नविता प्रसाद, उपाध्यक्ष विनीता शाह, एडिटर बबिता शर्मा , सुधा सबरवाल एवं शिक्षिका दिप्ती दास मौजूद थे।