स्टील स्ट्रिप्स एंड व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ 21 को हिंद मजदूर सभा और झारखंड मजदूर यूनियन संयुक्त रूप से कंपनी गेट को जाम करेगी

जमशेदपुर। झारखंड मजदूर यूनियन और हिंद मजदूर सभा ने अनुमंडल पदाधिकारी जमशेदपुर को स्टील स्ट्रिप्स एंड व्हील्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गेट को 21 नवम्बर को सुबह 6:00 बजे से जाम करने के लिए लिखित आवेदन दी है।
आवेदन के आधार पर कहा गया कि झारखंड मजदूर यूनियन के द्वारा दिनांक 10 सितम्बर को गेट मीटिंग और विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया था और मजदूरों को काम पर रखने की बात कही गई थी लेकिन कंपनी द्वारा आश्वासन देकर मजदूरों को काम पर नहीं रखा गया ना ही इस विषय में ठोस कोई निर्णय लिया गया, जिससे झारखंड मजदूर यूनियन और हिंद मजदूर सभा के प्रतिनिधि और मजदूर कंपनी से क्षुब्ध होकर कंपनी के द्वारा हो रही निम्नलिखित समस्याओं 1. कंपनी में दस वर्षों से कार्य करते हुए आ रहे बारह मजदूरों को बिना बताए काम से बैठा दिया गया है।

  1. गोविंदपुर के मजदूरों का आधार कार्ड रहने पर उसे काम पर नहीं रखा जाता है स्थानीयों को नौकरी में प्राथमिकता नहीं दी जा रही है जबकि कंपनी गधडा एवं गोविंदपुर के ग्रामीणों के जमीन पर ही बसी है
    3 कंपनी द्वारा गोविंदपुर वासियों को नागरिक सुविधा कुछ नहीं दिया जा रहा है
    4 कंपनी में दस वर्षों से अधिक समय से कार्य करने वाले मजदूरों को स्थाई नहीं किया
    जा रहा है।
    5 गोविंदपुर निवासी खुदीराम रविदास का कार्य के दौरान उंगली कट जाने के बाद भी मुआवजा नहीं देने और काम पर नहीं रखा जा रहा है
    के संबंध में 21-11-22 को कंपनी गेट को जाम कर धरना प्रदर्शन करेगी, इस धरना प्रदर्शन गेट जाम में हिंद मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थ गौतम जी धनबाद से आकर उपस्थित रहेंगे साथ में झारखंड मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष दुलाल भुइयाँ भी उपस्थित रहेंगे, ज्ञापन कार्यक्रम में झारखंड मजदूर यूनियन केंद्रीय सचिव राजेश सामंत, भूपति सरदार, अमित दास, शिवलाल लोहरा, पिंकी सिंह, कंचन पासवान,राजेश मुंडा,सुजय खमराय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तीन दिनों के गुजरात दौरे पर रहेंगे पूर्व सीएम रघुवर दास, राजनीतिक सभाओं व कई सामाजिक कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

Thu Nov 17 , 2022
जमशेदपुर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। यहां वे गुजरात विधानसभा के चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास कतारगाम विधानसभा में तीन दिन रहेंगे। उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुखभाई मांडवीया भी मौजूद […]

You May Like

फ़िल्मी खबर