सिख नौजवान सभा मानगो,
जमशेदपुर की अगवाई में श्रद्धालुओं का जत्था चंद्रकोना साहिब पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुआ

24

जमशेदपुर:जमशेदपुर के सिख नौजवान सभा मानगो, जमशेदपुर की अगुवाई में 80 से ज्यादा संगत का जत्था चन्दरकोणा गुरुद्वारा साहिब के लिये सुबह अरदास के उपरांत सड़क मार्ग से रवाना हुआ | इस दौरान सिख नौजवान सभा मानगो के प्रधान गुरविंदर सिंह सिद्धू ने बताया कि पछिम बंगाल के चन्दरकोणा गुरुद्वारा साहिब में हर माह की पूर्णिमा में धार्मिक समागम होते है,इस माह गुरुनानक देवजी महाराज जी के प्रकाशउत्सव को लेकर कीर्तन दरबार सजाया गया है,जिसमे हिस्सा लेने के लिये संगत को कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए ले जाने का प्रबंध सभा द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से नौजवान सभा मानगो के देवराज सिंह वीरू, राजवीर सिंह, अंग्रेज सिंह,चरणदीप सिंह बाऊ, तेजवीर सिंह आदि का योगदान रहा ,जत्था की रवानगी के वक़्त मुख्य रूप से मानगो गुरद्वारा के चेयरमैन कुलविंदर सिंह पन्नू, मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर, विंकल सिंह,रमनदीप सिंह,रोहित सिंह, साहिब भाटिया, हर्ष सिंह,सोनू सिंह,लकी सिंह आदि लोग उपस्थित हुवे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गुलमोहर हाई स्कूल के अध्ययन कुमार, सान्वी एवं रोहित मुखी ने राष्ट्रीय हार्डवेयर हैकथान प्रतियोगिता जीत ली

Wed Dec 30 , 2020
जमशेदपुर   गुलमोहर हाई स्कूल के लिए यह गौरवशाली क्षण था जब बीआईटी सिंदरी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय हार्डवेयर हैकथान प्रतियोगिता में स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। विजेता टीम में शामिल छात्र अध्ययन कुमार, सान्वी एवं रोहित मुखी ने बताया कि इस परियोजना पर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर