इनरव्हील क्लब आफ जमशेदपुर वेस्ट ने कीओनी गांव, ब्लॉक बोडम, पटमदा से लगभग 14 किलोमीटर, सुदूरवर्ती गाँव में लाइफ क्राफ्ट संस्था का समर्थन करके महिला सशक्तिकरण के लिए एक पहल की

2

जमशेदपुर ।इनरव्हील क्लब आफ जमशेदपुर वेस्ट ने कीओनी गांव, ब्लॉक बोडम, पटमदा से लगभग 14 किलोमीटर, सुदूरवर्ती गाँव में लाइफ क्राफ्ट संस्था का समर्थन करके एक पहल की है, जो महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए टाई एंड डाई का प्रशिक्षण देने का काम कर रही है।
इस प्रशिक्षण के बाद से ये महिलाएँ अपनी आजीविका कमा रही हैं और अपने परिवारों का समर्थन कर रही है और अपने बच्चों को शिक्षित कर पा रही हैं । आज IWC जमशेदपुर वेस्ट  के सदस्यों ने कार्यशाला का दौरा किया जहाँ ये महिलाएँ काम कर रही हैं।
इन महिलाओ को अपना समर्थन दिखाने के लिए इन ग्रामीणों के बीच इनरव्हील क्लब आफ जमशेदपुर वेस्ट के सदस्यों ने कंबल , बिस्कुट और कपड़े के थैले वितरित किया साथ ही भविष्य के लिए भी कई परियोजनाओं पर चर्चा की।
सौरभ महतो जो कि लाइफ क्राफ्ट संस्था के संस्थापक है ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में भरपूर सहयोग दिया।
ईस कार्यक्रम मे क्लब की अध्यक्ष निभा मिश्रा , कोषाध्यक्ष उर्वशी वर्मा और पूरबी धोष शामिल हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विवेक विद्यालय में ‘रचनात्मक शिक्षण पद्धति’ पर कार्यशाला

Sat Feb 6 , 2021
जमशेदपुर: जमशेदपुर के विवेक विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कीगई, जिसका विषय था – ‘रचनात्मक शिक्षण कार्य पद्धति।  कार्यशाला की मुख्य अतिथिसह वक्त के रूप में  श्रीमती सुनीता सिन्हा, डायरेक्टर‘मॉउंट लिटेरा जी स्कूल एवं पूर्व प्राचार्या गुलमोहर हाई स्कूल,टेल्को की सभी शिक्षक – शिक्षिकाओं को रचनात्मक पद्धति से शिक्षण […]

You May Like

फ़िल्मी खबर