जमशेदपुर :इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट के सदस्यों द्वारा लोगों को तंबाकू से होनेवाले खतरे के प्रति जागरूक किया गया।कोरोना महामारी को देखते हुए विडिओ द्वारा चार स्कूल(बारीडीह हाई स्कूल, मस्ती की पाठशाला,सन साधन पब्लिक स्कूल, डी बि एम एस बालिका विद्यालय कदमा) के बच्चों को कम उम्र मे तंबाकूके नशा से होनेवाले नुकसान से अवगत कराया गया।
इनरव्हील जमशेदपुर ईष्ट द्वारा तंबाकू से खतरे के प्रति जागरूकता अभियान
