जमशेदपुर :इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ने मस्ती की पाठशाला में नशाखोरी एड्स उन्मूलन कैंसर शारीरिक शोषण की रोकथाम और जागरूकता अभियान चलाया
अध्यक्ष विनीता शाह ने कहा कि बालिकाओं में नशाखोरी एवम शारीरिक शोषण बढ़ता जा रहा है
नशाखोरी एड्स नियंत्रण की कनवीनर पूर्व अध्यक्ष नलिनी राममूर्ति ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुवे बताया कि नशा किसी भी तरह का हो नुकसान दायक होता है इससे बहुत बीमारियां होती है उसमे चिड़चिड़ापन मानसिक एवम शारीरिक कमजोरी और कैंसर जैसी भयानक बीमारी होती है ।
यंग इंडिया की रचना नायर ने बालिकाओं को शारीरिक शोषण के बारे में बहुत ही अच्छी तरह से एक फिल्म के माध्यम से समझाया की अच्छा स्पर्श और बुरा स्पर्श कैसे और कौन करता है उसके बचाव के लिए क्या करना चाहिए उन्होंने मदद के लिए एक हेल्पलाइन का नम्बर बताया 1098 लड़किया मदद मांग सके
कार्यक्रम डिसिपीओ डॉक्टर चंचल कुमारी के नेतृत्व में हवा वहा डॉली सिंह ,नविता प्रसाद ने मेहमानों का परिचय दिया पूर्व अध्यक्ष पुसपिंदर सिंह वर्षा गांधी श्वेता चांद अर्चना शेखर ,
रंजिता सिन्हा उपस्थित थी ,
यंग इंडिया से रोहित गोयल बीजल मेहता उपस्थित थी धन्यवाद ज्ञापन अर्चना शेखर ने किया ।