जमशेदपुर :आज मंगलवार को टेल्को स्थित दो नम्बर रोड मे इंटक के महानगर महासचिव देव कुमार एवं संयुक्त सचिव कन्हैया लाल के नेतृत्व मे टाटा मोटर्स के अनेको कर्मचारियो ने इंटक का सदस्यता ग्रहण किया कार्यक्रम मे जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष राजेश सिंह’राजू’ ने सभी का फुल माला पहना कर स्वागत किया ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजेश ने कहा की हम लोगों को असंगठित को संगठित करने मे ज्यादा ध्यान देना है और हम लोगो का पुरा टिम इसपर काम कर रहा है,और हम लोगो के लिये सौभाग्य की बात है जो इंटक के राष्ट्रीय नेता सह झारखण्ड प्रदेश इंटक के अध्यक्ष श्री रकेश्वर पांडे जमशेदपुर के ही है,सबसे बड़ी बात ये है की वे सदेव 24*7 मजदूर भाईयो के लिए उप्लब्ध रहते है। हमलोगो को उनकी वर्षो की राजनीतक अनुभव का लाभ मिलता रहा है और मिलता रहेगा कार्यक्रम को जमशेदपुर महानगर उपाध्यक्ष सह टाटा मोटर्स यूनियन के सहायक सचिव श्री नवीन कुमार,महानगर सचिव श्री रवि उपाध्याय,महानगर सचिव श्री आनन्द कुमार,सचिव श्री सुमित अग्रवाल, सद्स्य श्री दिलिप कुमार आदी लोगो ने भी सम्बोधित किया!एवं सदस्यता ग्रहण करने वालो मे श्री राजीव कुमार, सुश्री ईतु घोष ,श्री डी.के मिश्रा, श्री महाराणा, श्री राजेश, श्री बंटी, श्री जितेंद्र कुमार, श्री धीरज कुमार, श्री ओमप्रकाश पाल, श्री मिहर दास के आलावा काफी लोग थें।
Next Post
सीएम की बड़ी बहन अंजनी सोरेन को ओड़िसा में गिरफ्तार किए जाने से उठा सियासी भूचाल, जमशेदपुर में सीएम नवीन पटनायक का पुतला फूंका
Tue Aug 24 , 2021
You May Like
-
4 years ago
इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने विकलांगता दिवस मनाया