जमशेदपुर । गोविंदपुर दयाल सिटी का मेन गेट छोटा एवम बड़ा गोविंदपुर के विग्रामीणों ने जाम किया,दयाल सिटी में डीप बोरिंग,गंदा पानी कैनाल में बहाव एवम पेजल योजना को भी अंदर कनेक्शन लेने , ग्रामीणों को नल में पानी पूरी तरह नही मिलने के कारण नाराज बस्ती वासीयो ने गेट जाम किया। इस अवसर पर मुखिया आलोक सांडी, संगीता देवी, संगीता चौधरी, आर्या देवी,अंजय सिंह भोला, धुरेन्दर प्रसाद, बेगि गोप, बबलू कैबरतो, पोलटू गोप, महिला समिति सोनिया होप, सपना कर्मकार व अन्य
