



जमशेदपुर :गोविंदपुर में वर्ल्ड क्लास लांड्री एवं ड्राई क्लीनर स्टोर क्यू वाश का उद्घाटन माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक मंगल कालिंदी कर कमलों से संपन्न हुआ।
इस संबंद्ध में जानकारी देते हुए लांड्री के मालिक उत्तम कुमार ने कहा कि गोविंदपुर, टेल्को एवं आस पास के उपभोक्ताओं के परिधानों की समुचित साफ सफाई की सुबिधा हमारे द्वारा वर्ल्ड क्लास मशीन एवं इको फ्रेंडली केमिकल के द्वारा कुशल कारीगरों की देख रेख में एक छत के नीचे कम कीमत और अच्छी क्वालिटी से की जाती है। कपड़ो के साथ साथ जूते, सोफा, घर के रोज़ मर्रा के समान की साफ सफाई की व्यबस्था है।ग्राहकों की सुविधा के लिए होम पिक एंड डिलीवरी की सुबिधा रहेगी। क्यू वाश अपने ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनवध है, साथ मे स्टोर में ग्राहकों की को 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। विशेष जानकारी के लिए 8877838822 पर सम्पर्क कर सकते है।
माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक मंगल कालिंदी ने फीता काटकर लांड्री का उदघाटन किया। साथ ही साथ उन्होंने इनके सफल भविष्य की शुभकामना दी।
स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ पारितोष सिंह, जिला पार्षद सुनीता साह, संजीव श्रीवास्तव, नंदलाल सिंह, जिम्मी भास्कर, विजय यादव, जुगनू वर्मा, भोला सिंह, रमन सिंह, संजय सिंह,राजकिशोर यादव, संजीव रंजन,सुनील सिंह,रामबालक सिंह,पवन सिंह, कमलेश सिंह, श्याम किशोर सिंह,देवशरण सिंह,अरविंद साहू मुख्यक रूप से उपस्थित थे।