जन कल्याण समिति एक कदम जागरूकता कि ओर

16

जमशेदपुर: जमशेदपुर के जुगसलाई विधानसभा अन्तर्गत सोपोडेरा ज्योति क्लाब ,सोपोडेरा रविदास समाज भवन एवं मध्य सरजमदा के किट्स कैयर पब्लिक स्कूल मे 72वाँ गणत्रंण दिवस बहुत ही उत्साहित एवं उल्लास के साथ मनाया गया। ये सभी स्थानों मे समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन को मुख्य अतिथि बनाया गया। समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन द्वारा झंडोत्तोलन कर झंडे को सलामी दिये एव भारत माता को नमन किये ।
समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन ने झंडोत्तोलन कर बच्चों एवं ग्रामवासियों को अपने विचारों से सम्बोधित करते हुए कहा कि 26जनवरी1950 के दिन जो संविधान बना उस संबिधान मे देश के सभी सम्प्रदाय एव सभी वर्गों को समान अधिकार दिया गया है, चाहे कोई भी समुदाय से हो,अमिरवर्ग हो या गरीबवर्ग ।आज के समय देश के जनता को संविधान के मौलिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है।हम सबो देशवासियों को एकत्रित होकर अपना मौलिक अधिकार का रक्षा करनी होगी।इस जंग मे मै राजीव रंजन आप सबो के साथ हमेशा खडा हूँ।साथ ही झंडोत्तोलित स्थल मे उपस्थित बच्चों के बीच प्रतिलिपि कलम का वितरण किया गया।झंडोत्तोलन मे समिति के कोषाध्यक्ष हरेश सुनानी, महासचिव हेमंत कुमार, कार्यालय सचिव उदय दास,पंकज दास ,मनोज दास,गणेश दास, अरुण रविदास, सतेन्द्र दास,अजय दास, उमेश दास,मंंगल सोरेन, दिलीप दास,गौतम पात्रों, किस्टो, कृष्णा करुवा,रेणू देवी, सूरज कुमार,चंदन कर्माकर,राजीव,छोटू लोहरा,विधुत माझी, लक्ष्मण हेंब्रोम,शुरुराम सिंह,राम राय सोरेन,अनिल पात्रों सुमित राज एवं ग्रामवासियों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कई स्थानों पर फहराया तिरंगा

Wed Jan 27 , 2021
जमशेदपुर: भाजपा जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर कई स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। मंगलवार को देश के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उन्होंने गोलमुरी मेन रोड स्थित संपर्क कार्यालय, यशोदानगर विकास समिति, गोविन्दपुर, बारीगोड़ा गोविन्दपुर स्थित संपर्क कार्यालय, बिरसानगर जोन […]

You May Like

फ़िल्मी खबर