जमशेदपुर:भगवान सूर्यदेव की कृपा सभी भक्तों व व्रतियों पर बनी रहे ।चार दिवसीय छठ महापर्व के तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्यदेव को संध्या अर्घ्य के शुभ दिन के मौके पर आज जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी ने जुगसलाई नगरपालिका क्षेत्र के आरपी पटेल हाई स्कूल में विधायक निधि से निर्मित छठ घाट का उद्घाटन किया | छठ घाट का निर्माण करवाने पर स्थानीय लोगों और कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचने पर विधायक का स्वागत और आभार प्रकट किया।
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि छठ घाट बन जाने से पूजा के दौरान छठ व्रतियों को असुविधा नहीं होगी | कई वर्षों से यहां के लोगों की या मांग थी कि यहां पर छठ घाट का निर्माण हो |चुनाव से पूर्व भी मैंने यहां के लोगों से वादा किया था की विधायक बनेंगे तो यहां के लोगों के लिए छठ घाट का निर्माण करवाएंगे जिससे आज पूरा करते हुए काफी खुशी महसूस हो रही है | छठ महापर्व के शुभ अवसर पर भगवान सूर्यदेव की कृपा सभी भक्तों व व्रतियों पर बनी रहे यही मेरी कामना है।
मौके पर उपस्थित कमेटी के सदस्य कवलेश्वर पांडे, विनोद उपाध्याय, रंजीत सिंह, मुकेश शर्मा, राजन मिश्रा, रंजन पांडे, सुनील महतो, प्रकाश शर्मा, नीरज ठाकुर और स्थानीय लोग उपस्थित थे।