
जमशेदपुर : सोनारी थाना अंतर्गत रामनगर में सीवेज लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में एक मजदूर दब गया। मंगलवार शाम मजदूर के मिट्टी से दबे होने की जानकारी मिलने पर वहां अफरा-तफरी मच गई, मौके पर काफी लोग जुट गए। वहीं उसके साथ काम कर रहे साथी (मजदूर) मौके से भाग निकले।

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि साकची के गरमनाला में रहने वाला मजदूर जीवन सोना (48) सीवेज लाइन के लिए खोदे गए लगभग दस फिट से ज्यादा गहरे गड्ढे में काम कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से मिट्टी उस पर आ गिरी और वह उसी में दब गया। बता दें कि रामनगर में सीवेज लाइन का काम जुस्को के अधीन काम करने वाली आरआरई कंपनी के ठेका मजदूर कर रहे है। इधर, घटना की सूचना पर प्रशासन की रेस्क्यू टीम वहां पहुंची। जेसीबी के माध्यम से गड्ढे से मिट्टी निकाल कर मजदूर को बाहर लाने के का प्रयास जारी है। खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था। अँधेरा हो जाने के कारण टीम को काफी मुश्किलें आ रही है।
