
जमशेदपुर :मैक्सजेन टच प्राइवेट लिमिटेड जमशेदपुर फ्रेंचाइजी की पहली वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से माइकल जॉन ऑडिटोरियम में मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि बॉलीवुड सिने स्टार चंकी पांडे जी थे और विशिष्ट अतिथि मैक्सजेन टच प्राइवेट लिमिटेड के सीएमडी श्री भूषण सिंह जी थे। फ्रेंचाइजी के मैनेजर श्री सूर्यनारायण पात्रा और सीनियर लीडर श्री महेश्वर बेसरा जीके नेतृत्व में करीब 500 से 600 तक की संख्या में देश के कोने कोने से कंपनी के सदस्य इस कार्यक्रम में हिस्सा लिए।कंपनी में अच्छा बिजनेस करने वालों को अलग-अलग कुल 40 ट्रॉफी चंकी पांडे के हाथों प्रदान की गई।कोलकाता से आई डांस ग्रुप और इंडियाज गॉट टैलेंट से अनलिमिटेड डांस क्रु के कलाकारो ने शानदार प्रस्तुति दी।कंपनी के उज्जवल भविष्य और बढ़ते स्वरूप की कामना सीएमडी भूषण सिंह और मुख्य अतिथि चंकी पांडे ने भी की कार्यक्रम का संचालन शहर के जाने-माने राष्ट्रीय उद्घोषक श्री उदय चंद्रवंशी ने किया एवं उनका साथ मुंबई से आई फीमेल एंकर आरसी बार्बी ने दिया।