जमशेदपुर: खडंगाझार टीओपी शिव मंदिर प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय हिंदु सेना झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष संजीत दास गुप्ता के नेतृत्व में आज पराक्रम दिवस के रूप में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती हिन्दु रिति के अनुसार दियें , आरती व मालयापण॔ कर मनाया। महामंत्री राजीव मिश्रा व प्रवक्ता आसितानंद महाराज स्वामी जी के नेतृत्व में हिन्दुत्व की अलख जगाने की सोच रखनें वाले लोगों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और अंतर्राष्ट्रीय हिंदु सेना से जुड़ सभी सदस्य भी बनें “युवाओं को संबोधित कर भरपूर जोश भरने का काय॔ झारखण्ड प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सिंह ने किया और काय॔क्रम मे धन्यवाद ज्ञापन जमशेदपुर जिला महानगर अध्यक्ष देव भंडारी ने किया। अंतर्राष्ट्रीय हिंदु सेना के काय॔क्रम को सफल बनाने में अभिवावक स्वरूप पप्पू त्रिपाठी जी उपस्थित रहे सांथ ही मनोज सिंह,अशोक कुमार,निखिल जी,संजय दुबे,पंडित मनोज,संजय सिंह,धनंजय मिश्रा,आकाश शुक्ला,भोला शुक्ला,प्रमोद शुक्ला,उमेश साव, सुदामा पंडित, नीरज शुक्ला,अमन,आकाश,
अंशु,प्रदीप,राघव,मोहित,राज,अंकित,रोहित,अभिषेक अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
अंतर्राष्ट्रीय हिंदु सेना : नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई
