जमशेदपुर: दुर्गा पूजा के अवसर पर माता रानी के चरणों में समर्पित शहर के चर्चित गीतकार तोमर सत्येन्द्र सिंह के लिखे देबी गीत का एलबम निमीया के डाढ के नाम से टी एफ कैसेट कम्पनी ने रिलीज किया है। जिसे स्वर दी है सुनीता तिवारी ने , यह भक्ति एलबम यूट्यूब पर धुम मचा रहा है।
यह गीत पारम्परिक रूप से लिखा गया है और लोगों को पसंद आ रहा है।
