मारुति सुजुकी का एनटीटीएफ गोलमुरी में कैंपस 4.2 लाख का पैकेज

जमशेदपुर : एनटीटीएफ के गोलमुरी स्थित आर डी टाटा तकनीकी संस्थान में मारुति सुजुकी की ओर से कैंपस सिलेक्शन किया गया, जिसमें लिखित परीक्षा के साथ-साथ छात्रों की व्यक्तिगत प्रतिभा,तकनीकी क्षमता,ग्रुप डिस्कशन,एवं व्यक्तिगत विकास आंकी गई।उपर्युक्त परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हुए एनटीटीएफ के डिप्लोमा इन टूल एंड डाई के 2018- 2021 के बैच के छात्र शयन नंदी एवं उसी बैच के डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग के छात्र अनुज कुमार मिश्रा को 4.2लाख के पैकेज पर लॉक किया गया।
इसमें संस्थान के प्लेसमेंट पदाधिकारी पंकज सिंह एवं नेहा ने सहयोग किया। चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्य प्रीता जॉन ,अनिल रमेश राय, मनीष कुमार, छात्रों को शुभकामनाएं दी।उप-प्रबंधन प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का मिदिया कप क्रिकेट आरम्भ, मीडिया कप क्रिकेट : डिमना एकादश और खरकाई एकादश ने अपने अपने मैच जीते

Sat Feb 12 , 2022
– केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विद्युत, सरयू, मंगल समेत कई दिग्गज गोपाल मैदान पहुचे – प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के मीडिया कप प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर का मिदिया कप क्रिकेट आरम्भ – केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, विद्युत, सरयू, मंगल समेत कई दिग्गज पहुंचे जमशेदपुर। गोपाल मैदान में प्रेस क्लब के […]

You May Like

फ़िल्मी खबर