जमशेदपुर। टेल्को रामाधिन बगान में श्रीमद भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के दुसरे दिन कथावाचक आचार्य श्री प्रसन्न कुमार शाश्त्री जी ने राजा परीक्षित की कथा सुनाई, और समझाया की जीव से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं परंतु मनुष्य को चाहिए की वे इसका पस्चाताप करें,एवं इसके पुनरावृती से बचे अन्यथा गलती पाप की श्रेणी में आ जती है। इसे सफल बनाने में बस्ती विकास समिति के सदस्य राजकुमार यादव, अमरेश राय, सोनू सिंह, अखिलेश यादव, मिंटू सिंह, रवि सिंह, राजू सिंह, हरे कृष्णा यादव, विवेक राय, कमलेश शर्मा, संजय प्रसाद, उपेंद्र शाह, रोशन सिंह, सुमित सोनी, रोशन झा, कमल रजक, चंदन यादव, रिशु सिंह आदि सक्रिय रहे।
You May Like
-
2 years ago
टाटा मोटर्स में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया