रामाधिन बगान में श्रीमद भागवत सप्ताह के दुसरे दिन कथावाचक आचार्य श्री प्रसन्न कुमार शाश्त्री जी

जमशेदपुर। टेल्को रामाधिन बगान में श्रीमद भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के दुसरे दिन कथावाचक आचार्य श्री प्रसन्न कुमार शाश्त्री जी ने राजा परीक्षित की कथा सुनाई, और समझाया की जीव से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं परंतु मनुष्य को चाहिए की वे इसका पस्चाताप करें,एवं इसके पुनरावृती से बचे अन्यथा गलती पाप की श्रेणी में आ जती है। इसे सफल बनाने में बस्ती विकास समिति के सदस्य राजकुमार यादव, अमरेश राय, सोनू सिंह, अखिलेश यादव, मिंटू सिंह, रवि सिंह, राजू सिंह, हरे कृष्णा यादव, विवेक राय, कमलेश शर्मा, संजय प्रसाद, उपेंद्र शाह, रोशन सिंह, सुमित सोनी, रोशन झा, कमल रजक, चंदन यादव, रिशु सिंह आदि सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जमशेदपुर एफसी को 3-1 से हराकर केरला ब्लास्टर्स टॉप-थ्री में पहुंचे

Wed Jan 4 , 2023
कोच्चि: केरला ब्लास्टर्स एफसी ने मंगलवार को कोच्चि स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी को 3-1 से हराकर अपने समर्थकों को जश्न मनाने का एक और अवसर दिया। ब्लास्टर्स की जीत में ऑस्ट्रेलियाई स्ट्राइकर अपोस्टोलोस जियानौ (नौवें), ग्रीक फॉरवर्ड दिमित्रियोस डायमंटाकोस (31वें, पेनाल्टी किक) और उरुग्वे […]

You May Like

फ़िल्मी खबर