जमशेदपुर: लगभग 2 साल से कोरोना से प्रभावित होने के कारण पर्व त्यौहार पाबंदियों के साथ मनाया जा रहा था, लेकिन जब कोरोना का संक्रमण राज्य में कम हो रहा है तो पर्व त्योहार पर विशेष कर छठ पूजा के लिए विशेष छूट दी गई हैं जिसके लिए स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी को हृदय से आभार, इसी खुशी में कदमा बाजार में बन्ना गुप्ता के समर्थकों ने आम जनता के बीच लड्डू बांटा और खुशी जाहिर करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया. लड्डू वितरण कार्यक्रम के दौरान संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर, मनोज झा,रवि दुबे ,कैलाश रजक ,राजेश गोराई ,विशु द जितेंद्र सिंह ,जय कुमार ,अगस्टिन विल्सन, प्रवीण कुमार आयुन राय ,अमित प्रसाद, धनु महतो ,जेसी मोहंती मनिंदर मनीष ,देवाशीष डे छोटू ,मृत्युंजय सिंह, उपस्थित थे.
सोनारी खुशी
सोनारी मैं बन्ना गुप्ता समर्थकों ने नर्स क्वाटर चौंक, गुदड़ी बाजार के दुकानदारों के बीच लड्डू वितरण किया किया.इस कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक कार्यालय सोनारी, प्रभारी, बबन शुक्ला, कांग्रेस सोनारी थाना अध्यक्ष बंटी शर्मा, संतोष सिंह, आनंद पाण्डेय, दिलीप साहू, अमित दास, संदीप शर्मा, संतोष जैन,हरी कुमार दास,पोवीर देव,भरत गढेवाल, राजेश नाग, महिला नेत्री शिल्पी चक्रवर्ती आदि उपस्थित हुए।
मानगो में खुशी
मानगो प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर सिंह के नेतृत्व में खुदीराम बोस चौक पर हम जनता के बीच लड्डू वितरण किया गया.इस दौरान भवानी सिंह, राहुल यादव ,अमित पांडे, दिलीप गुप्ता, अजय मिश्रा ,संजय शर्मा, साहू उपस्थित थे।