प्रधानमंत्री ने आरके लक्ष्मण का उनकी 100वीं जयंती पर स्मरण किया

35

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्टूनिस्ट आरके लक्ष्मण को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। श्री मोदी ने अपने उस भाषण को साझा किया, जो उन्होंने वर्ष 2018 में “टाइमलेस लक्ष्मण” पुस्तक का विमोचन करने के दौरान दिया था।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा;

“बहुमुखी प्रतिभा के धनी आरके लक्ष्मण को उनकी 100वीं जयंती पर याद कर रहा हूँ। अपने कार्टूनों के माध्यम से, उन्होंने तत्कालीन सामाजिक-राजनीतिक वास्तविकताओं को खूबसूरती से व्यक्त किया था। वर्ष 2018 का एक भाषण साझा कर रहा हूँ, जो मैंने ‘टाइमलेस लक्ष्मण’ पुस्तक का विमोचन करने के दौरान दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत में कुल कोविड टीकाकरण कवरेज का आंकड़ा 102.10 करोड़ के पार पहुंचा

Sun Oct 24 , 2021
पिछले 24 घंटों में 77 लाख से अधिक टीके लगाए गए स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.17 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद उच्चतम है पिछले 24 घंटों में 15,906 नये मामले सामने आए भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या (1,72,594) है, जो पिछले 235 दिन में सबसे […]

You May Like

फ़िल्मी खबर