भारत में कुल कोविड टीकाकरण कवरेज का आंकड़ा 102.10 करोड़ के पार पहुंचा

78
  • पिछले 24 घंटों में 77 लाख से अधिक टीके लगाए गए
  • स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.17 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद उच्चतम है
  • पिछले 24 घंटों में 15,906 नये मामले सामने आए
  • भारत में सक्रिय मामलों की कुल संख्या (1,72,594) है, जो पिछले 235 दिन में सबसे कम आंकड़ा है
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर (1.23 प्रतिशत) पिछले एक महीने से दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है

नई दिल्ली : पिछले 24 घंटों के दौरान टीके की 77,40,676 खुराकें दी गई हैं। भारत 100 करोड़ टीके लगाने की महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर चुका है। आज सुबह सात बजे तक की अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार देश का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 102.10 करोड़ (1,02,10,43,258) के पार पहुंच गया है। टीकाकरण की इस सफलता को 1,01,28,910 सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया।

आज सवेरे सात बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पूरा ब्यौरा इस प्रकार है:

स्वास्थ्य कर्मी पहली खुराक 1,03,78,202
दूसरी खुराक 91,47,348
अग्रिम पंक्ति के कर्मी पहली खुराक 1,83,69,369
दूसरी खुराक 1,57,13,610
18-44 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 40,66,93,956
दूसरी खुराक 12,57,05,164
45-59 वर्ष आयु वर्ग पहली खुराक 17,19,01,451
दूसरी खुराक 9,09,49,627
60 वर्ष से अधिक पहली खुराक 10,80,56,100
दूसरी खुराक 6,37,94,200
योग 1,02,10,43,258

पिछले 24 घंटों में 16,479 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है (महामारी के शुरू होने से लेकर अब तक), जो इस समय 3,35,48,605 है। परिणामस्वरूप भारत में कोविड से स्वस्थ होने की वर्तमान दर इस समय 98.17 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से उच्चतम दर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आईबीएफएफ राष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण का आयोजन 27 से

Sun Oct 24 , 2021
जमशेदपुर :   देश भर में नेत्रहीन फुटबॉल को विकसित करने के लिए हमारी गतिविधियों की निरंतरता के रूप में – भारतीय नेत्रहीन फुटबॉल महासंघ (एसआरवीसी, केरल द्वारा समर्थित) 27 से 30 अक्टूबर 2021 (2020 से स्थगित) के साथ आईबीएफएफ राष्ट्रीय नेत्रहीन फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें संस्करण का आयोजन कर […]

You May Like

फ़िल्मी खबर