जमशेदपुर : बिहार के आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में 105 सीवान विधान सभा के लिए वर्तमान भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्री ब्यासदेव प्रसाद की उम्र लगभग 75 वर्ष है। इसी आधार पर नए प्रत्याशियों पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है जिसमे कई नामों की चर्चा है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यालय पटना से शहर जमशेदपुर से सामाजिक कार्यकर्ता व भोजपुरी समाज के प्रति समर्पित प्रदीप सिंह भोजपुरिया जो कि सीवान ( बिहार) के ही रहने वाले है,उनका बायोडाटा प्रदेश कार्यालय से माँगा गया है। आज उन्होंने अपना बायोडाटा भेज भी दिया है। प्रदीप सिंह भोजपुरिया ने कहा कि ये अवसर मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, मैंने सिर्फ भोजपुरी समाज एवं सामाजिक संस्था ‘मुस्कान’ के माध्यम से समाज के लिए निरंतर कार्य किया है। मेरा लक्ष्य सिर्फ समाजसेवा व मातृभाषा भोजपुरी का प्रचार प्रसार व विकास करना है। ईश्वर का आशीर्वाद मैं मानता हूँ कि मुझे इस लायक समझकर मेरा बायोडाटा माँगा गया, मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यदि भारतीय जनता पार्टी टिकट देती है तो सीवान (बिहार) से चुनाव पूरी ताकत से जरूर लड़ूंगा ।
Next Post
राजद जिला अध्यक्ष अंबिका बनर्जी नही रहे
Wed Sep 9 , 2020
जमशेदपुर : राजद जिला अध्यक्ष अंबिका बनर्जी बुधवार की शाम टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई । वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। । मालूूम हो कि अंबिका बनर्जी जमशेदपुर दुर्गा पूजा कमिटी में शुरुआती दौर से ही जुड़े हुए थे। कई वर्षा तक उपाध्यक्ष […]

You May Like
-
2 years ago
करीम सिटी कॉलेज के स्पार्क स्टूडेंट कमिटी का गठन