समाजसेवी श्री गिरधारी लाल देबुका जी की 20 अगस्त 2021 को प्रथम पुण्यतिथि मनायी गयी

5

जमशेदपुर : जमशेदपुर (झारखंड) के जाने-माने समाजसेवी श्री गिरधारी लाल देबुका जी की 20 अगस्त 2021 को प्रथम पुण्यतिथि है ।

इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि श्री गिरधारी लाल देबुका जी सचमुच एक महान समाजसेवी थे ।

वह भारतीय जन महासभा के संरक्षको में से एक थे । उनका कोरोना काल में अचानक चले जाना हम सबके लिए दुखदाई रहा । आज भी हम सभी उन्हें बहुत याद करते हैं ।

पोद्दार ने कहा कि प्रत्येक पल हिम्मत देते रहते थे । बड़े भाई की तरह ही तो थे ।

कहा कि हमेशा उनकी याद आती है । हम सभी उन्हें कभी भी नहीं भूल सकते । बहुत बड़ी हिम्मत देते थे ।
कहा कि हम हृदय से विनम्र श्रद्धांजलि देते है व कोटि-कोटि नमन करते है ।

नई दिल्ली से दीप शेखर सिंहल ने अपने उत्कृष्ट श्रद्धांजलि संदेश में लिखा कि जीवन की प्रत्येक राह में अपने सनातन धर्म के अनुसार आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करने वाले हम सभी को सतत प्रेरणा देने वाले भारतीय जन महासभा के संरक्षक आदरणीय श्री देबुका जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज हम सभी सदैव उनके बताये हुए पथ पर चलने हेतु संकल्पित हों ।
यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

भारतीय जन महासभा के देश व विदेश के विभिन्न स्थानों से अनेक लोगों ने पुण्यतिथि पर उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जमशेदपुर से श्री पोद्दार के अलावे श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल (संरक्षक) , संजय देबुका , संतोष मिश्रा , अशोक ठकराल , सबिता ठाकुर दीप , सुरेश चंद्र झा , अंजना पांडेय ,
आदित्यपुर (जिला सरायकेला-खरसावां) से प्रकाश मेहता ,
पाकुड़ से कृष्णा कुमार साहा , अंजू देवी
गोड्डा से बासुदेव पंडित ,
सिंगापुर से श्रीमती बिदेह नंदनी चौधरी
युगांडा से नित्यानंद शर्मा ,
मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध ,
नई दिल्ली से दीप शेखर सिंहल ,
प्रयागराज से आशुतोष गोयल ,
राजस्थान के चोमू , जयपुर से अग्रवाल रमेश धमोड़ , श्रीगंगानगर से मनीष गोदारा ,
सेंधवा मध्य प्रदेश से सुमित अग्रवाल ,
रानीगंज (प० बंगाल) से गणेश कुमार भरतिया एवं अन्य के नाम सम्मिलित है ।

यह जानकारी भारतीय जन महासभा की ओर से जारी की गयी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बारीडीह स्थित सेलिब्रेशन मैरिज हॉल में सावन उत्सव मनाया गया

Sat Aug 21 , 2021
noजमशेदपुर : सामर्थ्य वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा बारीडीह स्थित सेलिब्रेशन मैरिज हॉल में बुजुर्गों के सानिध्य में उनके आशीर्वाद से सावन उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की खासियत तीन पीढ़ी ने एक साथ सावन को सेलिब्रेट किया।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जमुई की समाजसेवी- शिक्षाविद श्रीमती यश देवी, आकाशवाणी के लोक संस्कार गीत […]

You May Like

फ़िल्मी खबर