जमशेदपुर : झारखण्ड के भाजपा अल्पसंसख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी की बेहतरीन राजनीतिक और सामाजिक योगदान को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा उन्हें भारतीय रेलवे बोर्ड के यात्री सेवा समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया। दिल्ली में अपने पदभार को संभालने के उपरांत दिल्ली से लौटने के क्रम में उन्होंने चक्रधरपुर डिवीज़न के टाटानगर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जमशेदपुर सिख समाज द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। जमशेदपुर में तीन दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं द्वारा उनका सम्मान किया गया, जहाँ राजनीतिक एवं सामाजिक मुद्दों पर चर्चाएं भी हुई। आज लौटने के क्रम में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “भारतीय अल्पसंसख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बीर खालसा दल के अध्यक्ष रविंदर सिंह रिंकू के नेतृत्व में जिस तरह से मेरा भव्य स्वागत हुआ और मेरे तीन दिन के प्रवास में रविंदर सिंह का जिस तरह से सहयोग और योगदान मिला उसे शब्दों में बताया नहीं जा सकता। यह मेरे लिए ऐतिहासिक और गौरवान्वित पल है। रविंदर सिंह रिंकू अल्पसंसख्यक मोर्चा के सदस्य के रूप में और अपनी संस्था बीर खालसा दल के द्वारा समाज के लिए जो कार्य कर रहे हैं वह क़ाबिले तारीफ़ है और मेरी शुभकामनाएं हैं कि वह इसी तरह से समाज मे अपना योगदान देते हुए आगे बढ़े।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए गुरविंदर सिंह सेठी ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा मुझे यात्री सुविधा की जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरा करने के लिए मैं सदैव तत्पर रहूँगा। यात्रियों को आने वाली समस्याओं को रेलवे बोर्ड में रखा जाएगा और उसे समाधान किया जाएगा। बीर खालसा दल जैसे सामाजिक कार्य करने वाले संस्थाओं और आप पत्रकार बंधुओं के सहयोग से झारखंड में रेल यात्रियों की समस्यों को सुलझाना ही मेरा लक्ष्य है।”
Next Post
इनरव्हील क्लब जमशेदपुर ईष्ट ने महिलाओ को स्वच्छ और स्वस्थ रहने की जानकारी दी
Wed Aug 11 , 2021
You May Like
-
4 years ago
गोविंदपुर सर्वदलिय संघर्ष समिति का गठन