मौके पर मौजूद= मोहम्मद नवाज सिद्दीकी, प्रिंस कुमार सिंह, राजेश कुमार , शाहनवाज चौधरी, पल्लव गोप ,रवि रंजन आदि साथी शामिल थे !!
आज दिनांक 2 दिसंबर 2020 को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) के द्वारा देश में चल रहे व्यापक किसान आंदोलन के समर्थन में AISF राष्ट्रीय आह्वान पर जमशेदपुर में भी एक प्रतिवाद मार्च कर साक्क्षी गोल चक्कर पर नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया गया ।
मौके पर AISF जिला सचिव विक्रम कुमार ने बताया कि तीन कृषि बिल को समाप्त करने के लिए भारत के किसान आंदोलनर्थ है ,,
AISF उनके आंदोलन का समर्थन करते हुए किसानों के साथ एकजुटता प्रकट करता है !!
देश में एक चिप्स का पैकेट भी बिक रहा है तो उस पर MRP है लेकिन कृषि प्रधान देश में किसानों का अनाज कितने MSP में बिकेगा ओ तय नहीं हो रहा है ।।
केंद्र सरकार जल्द से जल्द किसानों की मांगों पर ध्यान दें नहीं तो पूरे देश भर में और व्यापक तरीके से आंदोलन होगा।
