टेल्को में हरे कृष्णा फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

46

जमशेदपुर : हरे कृष्णा फाउंडेशन के द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का समापन टेल्को स्थित गुरु गोविंद सिंह उच्च विद्यालय में किया गया।
दुर्गा पूजा के अवकाश के अवसर पर बच्चों के लिए आयोजित किया गया था । इसमें बच्चों को खेल के साथ योगासन, एक्रो योगा एवं आर्टिस्टिक योगासन सिखाया गया। समापन के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पुष्पा पांडेय ने बच्चों को योग के प्रति जागरूक किया एवं प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने दुर्गा पूजा अवकाश के अवसर पर आयोजित इस योग शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की । पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे उन्होंने बच्चों को योग के प्रति काफी उत्साहित किया । संस्था की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया । शिविर का संचालन निरंजन सिंह एवं स्निग्धा दत्ता के द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

समाजिक सेवा संघ के द्वारा जुगसलाई विधानसभा के मध्य गदरा पंचायत राहरगोड़ा शर्मा टोली में वर्षों से जाम पड़े हुए नाली को साफ कराया गया

Tue Oct 19 , 2021
जमशेदपुर :समाजिक सेवा संघ के द्वारा जुगसलाई विधानसभा के मध्य गदरा पंचायत राहरगोड़ा शर्मा टोली में वर्षों से जाम पड़े हुए नाली को साफ कराया गया और कल्वर्ट जो जाम था जिसके चलते पानी का बहाव नहीं हो रहा था उसे भी साफ कराया गया, पिछले 10 वर्षों से आज […]

You May Like

फ़िल्मी खबर