जमशेदपुर: टाटा मोटर्स का ठेका प्रतिष्ठान बीके इंटरप्राइजेज के द्वारा काम से बैठाये गए मजदूरों को लेकर आज शुक्रवार को डीएलसी जमशेदपुर में वार्ता हुई। ज्ञात हो की 2020 दिसंबर को 23 ठेका मज़दूरों को 2 माह का बिना बेतन दिए मज़दूरों को काम से बैठा दिया। बैठाये गए मज़दूरों का ग्रैचुटी भुगतान बाकि है मज़दूर नेता एवम टेल्को मज़दूर यूनियन के महासचिव अम्बुज ठाकुर डीएलसी जमशेदपुर एवम टाटा मोटर्स के अधिकारी वार्ता में भाग लिए। टाटा मोटर्स के द्वारा 4 सप्ताह का समय माँगा गया जिसपर अम्बुज ठाकुर ने 15अगस्त से पहले समाधान की बात कही। अगर समय रहते समाधान नहीं होता है तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी ।
टाटा मोटर्स का ठेका प्रतिष्ठान बीके इंटरप्राइजेज के द्वारा काम से बैठाये गए मजदूरों को लेकर आज शुक्रवार को डीएलसी जमशेदपुर में वार्ता हुई
