टाटा स्टील में केक काटकर मनाया नए साल का जश्न

4

जमशेदपुर : टाटा स्टील परिवार की ओर से केक काटकर नव वर्ष जश्न बनाया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील ने अपने कर्मचारियों के साथ सभी डॉक्टरों-हेल्थ केयर वर्कर्स को धन्यवाद दिया जो संकट के दौरान अपने कार्यस्थलों पर डटे रहे व जिन्होंने न केवल कंपनी की सेवा की, बल्कि समुदाय की भी निस्वार्थ सेवा की। 2020 में कोविड 19 महामारी के कारण उत्पन्न वैश्विक स्वास्थ्य व आर्थिक संकट से निपटने में एकजुट सामूहिक प्रतिक्रिया ने एक ठोस टाटा स्टील के निर्माण की दिशा में कंपनी के बुनियादी मूल्यों को मजबूत किया है, जो आने वाले वर्षों में राष्ट्र-समुदायों की बेहतर सेवा करेगा।जिम्मेदार नागरिक के रूप में, सावधान, सतर्क और जिम्मेदार रहना जरूरी : एमडीशुक्रवार को जमशेदपुर वर्क्स के डब्ल्यू जीओ लॉन व टीएमएच में नए साल पर केक कटिंग किया, जिसमें सीईओ व एमडी व टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के साथ कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट्स व अन्य अधिकारी शामिल हुए। लाइव स्ट्रीम सुविधा से गणमान्य व्यक्ति भी सत्र में शामिल हुए। उपस्थित सभी स्टाफ ने कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया।

टाटा स्टील परिवार को अपने नए साल के संदेश में कंपनी के सीईओ व एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा – एक साल पहले हमें जरा भी एहसास नहीं था कि हमारे सामने एक अभूतपूर्व वर्ष आने वाला है। 12 महीनों में कारपोरेट व व्यक्तियों के रूप में, हम सभी को नई वास्तविकताओं के लिए पूर्वाकलन करना पड़ा व यह प्रतिबिंबित करना पड़ा कि वास्तव में हमारे पेशेवर व व्यक्तिगत में जीवन महत्वपूर्ण है। हम भविष्य की ओर गति के साथ आगे बढ़े हैं और न केवल कारपोरेट्स के रूप में बल्कि व्यक्तिगत रूप से हमारी जीवटता को परखा है। हम और हमारी टीम के हर सदस्य व उनके परिवारों को उनके द्वारा प्रदर्शित प्रतिबद्धता व उनके फिर से उठ खड़े होने की जीवटता के लिए धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने संकट के अभूतपूर्व दौर से निपटने में अद्भुत लचीलापन दिखाया है। मैं आप सभी को और आपके परिवारों को नववर्ष की शुभकामनाएं देता हूं। अच्छी खबर यह है कि कंपनी जिन बाजारों में मौजूद है, उनमें से अधिकांश में इकोनॉमिक रिकवरी अनुमान से कहीं अधिक मजबूत है। हालांकि, महामारी ने हमारा पीछा नहीं छोड़ा है व नए वेरिएंट के संकेत मिले हैं। इसलिए जिम्मेदार नागरिक के रूप में, सावधान, सतर्क और जिम्मेदार रहना हमारे लिए महत्वपूर्ण है। टाटा स्टील में खुद को संरचनात्मक-सांस्कृतिक रूप से मजबूत व फ्यूचर रेडी बनाने की हमारी यात्रा जारी है। हम अपने संचालन में ही नहीं, बल्कि सेफ्टी-सस्टेनेबिलिटी में आज की तुलना में विश्व स्तरीय प्रदर्शन के साथ अधिक ज्ञानवान, टेक्नोलॉजी-प्रबल व ग्राहक-केंद्रित संस्थान बनना चाहते हैं। इससे अपने उद्योग में सबसे सम्मानित-मूल्यवान कंपनी बनने की हमारी आकांक्षा साकार होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नव वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को बधाई दी

Sat Jan 2 , 2021
जमशेदपुर/रांची :नव वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के कुलपति पीआरके नायडू, वित्त विभाग की सचिव श्रीमती हिमानी पांडेय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा, जैप के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, रांची रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अखिलेश […]

You May Like

फ़िल्मी खबर