जमशेदपुर : हूल दिवस के अवसर पर समाजिक सेवा संघ के द्वारा भुइंयाडीह में वीर शहीद सिध्हू कान्हू को अंग वस्त्र पहनाकर, धूप दिखाकर, माला पहना कर श्रद्धांजलि दी गई । जिसमें राजेश सामंत , सोपोन करवा, सोनू श्रीवास्तव , किशोर मुखी, छोटे सरदार, ज्योति पूर्ति, किसनों हेंब्रम आदि शामिल रहे।
समाजिक सेवा संघ के द्वारा भुइंयाडीह में वीर शहीद सिध्हू कान्हू को अंग वस्त्र पहनाकर, धूप दिखाकर, माला पहना कर श्रद्धांजलि दी गई
